हाजीपुर, अक्टूबर 10 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलहारा बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने विद्यालय के कार्यालय कक्ष का वेंटिलेटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे 25 सेट एफएलएन कीट, 20 थाली व वाईफाई उपकरण चोरी चले गए। गुरूवार की सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कार्यालय का दरवाजा खोला तो कार्यालय के अंदर सामान बिखरे देख दंग रह गए। घटना की सूचना प्रधानाध्यापक वासुदेव प्रसाद द्वारा अविलंब बरांटी थाने को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में विद्यालय क...