हाजीपुर, जून 21 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहबुचौली गांव से एक निजी माइक्रो फाइनेंस कर्मी की बाइक की डिक्की तोड़कर जरूरी कागजात एवं नगदी 85 हजार 15 रुपया बैग सहित चोरी कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में जंदाहा बाजार स्थित भारत फाइनेंस के संगम मैनेजर समस्तीपुर जिला के उजियारपुर थाना के सैदपुर निवासी प्रिंस कुमार ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि गुरुवार की शाम वह अपने बाइक से महिसौर एवं डीहबुचौली से कलेक्शन कर जंदाहा कार्यालय जा रहे थे। उसी दौरान डीहबुचौली स्थित कमलीया बड़ के समीप अचानक बारिश होने लगी। बताया गया कि उनके बाइक की डिक्की में एक बैग में आवश्यक कागजात एवं कलेक्शन का 85 हजार 15 रुपया नगद रखा था। बारिश के दौरान पैर फिसल जाने से वह बाइक सहित गिर गए। जिसे वहा...