गढ़वा, जून 26 -- भवनाथपुर। थाना क्षेत्र के टाऊनशिप गोलंबर स्थित गुप्ता पान दुकान सह जनरल स्टोर में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर करीब 27 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना के संबंध में दुकान संचालक अखिलेश गुप्ता ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसने के बाद दुकान में रखे 1,725 रुपये नगद सहित फेसवॉश, मिक्सचर, बिस्किट, पान मसाला, सिगरेट, सरसों तेल, साबुन, ठंडा पेय पदार्थ सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरी की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में भी दहशत है। व्यवसायी ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी व चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है। बताते चले की 15 दिन पूर्व भी इसी दुकान के सटे अरुण यादव के दुकान में भी चोरी हुई थी।

हिंद...