चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर।शनिवार की रात्रि चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के समीप एक पान गुमटी (दुकान) से अज्ञात चोरों ने चादरा काटकर हजारों रुपए की सामग्री चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के समीप सतीश कुमार नामक एक व्यक्ति पान गुमटी में चॉकलेट, बिस्किट, कुरकुरे आदि सामग्री बेचता था। रोजाना की तरह शनिवार की रात को दुकान बंद करके घर चला गया। इस बीच आधी रात को अज्ञात चोरों ने गुमती के चादरा को फाड़ कर हजारों रुपए की सामग्री चोरी कर ली। रविवार की सुबह जब सतीश कुमार ने दुकान खोलने के लिए पहुंचा, तो देखा की दुकान का चादरा ऊपर से कटा हुआ है। इतने में ही सतीश को आभास हो गया कि दुकान में चोरी की घटना हुई है। सतीश ने जब दुकान खोला तो देखा सभी सामग्री बिखरा पड़ा हुआ है और हजारों रुपए की सामग्री चोरी हो गई हैं।इसके ...