बांका, मई 7 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के पसिया मोड़ के पास 20 दिन पूर्व हुई एक ट्रक दुर्घटना के बाद अज्ञात चोरों ने घटना स्थल पर खड़े ट्रक के पांच चक्के को खोलकर चोरी कर लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच किया। विदित हो की 20 दिन पूर्व बालू लाने जमुई जा रहा एक ट्रक पेड़ से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। जिसके चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि खलासी जख्मी हो गया था। दुर्घटना के बाद से ट्रैक दुर्घटना स्थल पर ही खड़ा था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उक्त ट्रैक का पांच चक्का खोलकर चोरी कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...