दुमका, अगस्त 15 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के कुंजबोन पंचयात के जारगाडी गांव में बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने एक दुकान में सेंधमारी कर हजारों की सामग्री चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दुकान मालिक अयूब अंसारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गांव के ही बगल मोड़ स्थित राशन दुकान बंद कर लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित बंगाली टोला घर आ गए। सुबह जब दुकान खोलने के लिए आए तो देखा कि दुकान के पीछे का दीवाल कटा हुआ है। सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर से हजारों की सामग्री को चुरा लिया है। दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। यह देखकर दुकानदान आवाक हो गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए थे। इस मामले की मसलिया थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। फोटो-14दुमका-60,कैप्सन-सेंधमारी कर राशन दुकान से हजारों क...