दुमका, नवम्बर 14 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के नायडीह पंचायत के बागदुमी गांव में अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर की कॉइल चोरी कर ली, जिससे पिछले 21 दिनों से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीण धनेश्वर राय, जयदेव पुजहर, विजय पुजहर, घनश्याम राय, पिंटू राय, संजय पुजहर, सुजीत राय, हरिहर राय, बिष्णु पुजहर, सुदर्शन राय, पांचू राय, सहदेव राय, मुकेश समेत अन्य लोगों ने बताया कि 23 अक्तूबर की देर रात अज्ञात चोरों ने प्रेम राय के घर के सामने स्थित 10 केवी के ट्रांसफार्मर से कॉइल निकाल ली और फरार हो गए। कॉइल चोरी होने के बाद से गांव के लगभग 26 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद पड़े हैं। ग्रामीणों को मोबाइल व अन्य उपकरण चार्ज करने के लिए दूसरे गांवों में जाना पड़ रहा है और घंटों इंतजार करना...