हाजीपुर, फरवरी 16 -- जंदाहा। संवाद सूत्र महिसौर थाना क्षेत्र के डीहबुचौली गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए के जेवरात एवं हजारों रुपए नगद चुरा लिया। इस संबंध में गृह स्वामी राम लौलीन राय के पुत्र अनुज कुमार उर्फ मुन्ना द्वारा महिसौर थाना को दिए आवेदन में बताया गया कि शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से दीवाल पर चढ़कर घर में घुस गया। घर के लोग गहरी नींद में थे, जिसकी वजह से रात में इसकी भनक नहीं लगी। सुबह जब जागे तो देखा कि घर का सामान तीतर बीतर है। घर के अंदर जाने पर टूटे बक्सा को देखा तो पता चला कि उसमें रखा एक मांग टीका एक कान का फूल तथा 19 हजार रुपया चोर द्वारा चुरा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत डेढ़ माह के अंदर इस तरह की चोरी की घटना लगभग 20 घरों में हो चुकी है। लोग अब चोरों के आतंक से दह...