लातेहार, जुलाई 22 -- महुआडांड़ । थाना क्षेत्र के परहाटोली गांव के किसान बनरसी नगेसिया के दो बैलों की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। इस चोरी से किसान परिवार परेशान काफी हैं। वहीं धान रोपाई का काम हो रहा है, बैल चोरी होने से इस किसान का रोपाई कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया। बनारसी ने बताया रविवार दिन में हल जोतकर दोनों बैल लाकर आंगन में बांधे थे। आधी रात तक बैल बांधा हुआ था। लेकिन अलसुबह जब खेत जाने के लिए निकला तो देखा दोनों बैल गायब था। हमलोग खोजने की बहुत कोशिश की, लेकिन कहीं पता नही चला है। इधर किसान ने बताया कि बैलों की चोरी हो जाने से उन्हें खेतीबारी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो, प्रखंड के विभिन्न गांव में कुछ महीनों से मवेशियों की चोरी की घटना बढ़ गई है। एक सप्ताह के अंदर लगभग आधा दर्जन किसानों के पशुओ की चोरी हुई है। ...