मधेपुरा, मई 26 -- सिंहेश्वर। अज्ञात चोरों ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से बिजली तार काट लिया। बिजली तार की चोरी से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग एक लाख 78 हजार रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। कनीय विद्युत अभियंता कुणाल कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बहेरी में दो जगहों पर 11 केवी का तार काटा मिला। पहली घटना डंडारी वार्ड 2 की है। यहां 8 पोल से तार अज्ञात चोरों ने काट लिया। वहीं बहेरी वार्ड 4 तरहा गांव के 12 पोल से तार की चोरी हुई। उन्होंने बताया कि लगभग तीन किलोमीटर लंबा बिजली तार की चोरी हुई है। इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...