हाजीपुर, मई 10 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के मजरोहि उर्फ सहरिया पंचायत के पहाड़पुर तोई स्थित एक बंद घर और खाद दुकान से लाखों रुपए के सोने के आभूषण एवं नगद राशि की चोरी कर ली गई। घटना की सूचना पर सहदेई थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर बताया कि देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पूर्वी पंचायत निवासी शिव सागर सिंह पहाड़पुर तोई में खाद बीज की दुकान चलाते है। दुकान के ऊपर ही उनका पूरा परिवार रहता है। शिवसागर सिंह के माता की अचानक तबियत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनका पूरा परिवार नयागांव चला गया था। घर एवं दुकान बंद थी। शिवसागर सिंह सुबह में जब आया और दुकान खोल के अंदर गया तो देखा कि कैमरे से जुड़े टीवी नहीं है। गल्ले के तरफ गया तो दुकान का गल्ला भी अस्त व्यस्त था। चोर घर के पीछे लगे सीसम के पेड़ के ...