बक्सर, जुलाई 15 -- सिमरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में विगत गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने घर में चोरी का घटना का अंजाम दिया है। पीड़िता इन्द्रावती देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर उल्लेख किया है कि रात्रि मे खाना खाकर सो गई थी। जब सुबह जगी तो देखी कि घर के पीछे के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश कर बक्से में रखा 65 हजार नगदी सहित सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली है। पीड़िता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...