लातेहार, जनवरी 14 -- बेतला, प्रतिनिधि। आयुष्मान आरोग्य मंदिर केचकी में अज्ञात सक्रिय चोर-गिरोह ने बीते मंगलवार की देर रात लाखों रु मूल्य की सरकारी संपत्ति की चोरी की घटना को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। इस बारे में केंद्र की एएनएम सरोज संगीता मिंज ने बताया कि बुधवार को जब वह नियमित रूप केंद्र खोलने गई तो मेन गेट और केंद्र के प्रवेश द्वार का ताला टूटा पाया। इसी बीच जब केंद्र प्रभारी मीना प्रजापति वहां मौजूद गंगी कुमारी और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अंदर गई तो केंद्र में रखे दो फ्रीज,दो बैटरी,दो आरओ-फोटो कॉपी,बीपी मशीन, इनवर्टर, टेबल-चेयर,गीजर,दीवाल घड़ी,वाटर जार आदि बेशकीमती सामानों को गायब देख सन्न रह गई। बाद में प्रभारी मीना ने इसकी सूचना बरवाडीह सीएचसी प्रभारी डॉ मंटू कुमार और थाना प्रभारी बरवाडीह को दी।सूचना पर एमपीडब्ल्यू अनिल पासवा...