औरंगाबाद, जुलाई 4 -- दाउदनगर प्रखंड के अंकोढ़ा मोड़ के पास स्थित एक बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना शुक्रवार की सुबह उजागर हुई। गृहस्वामी मुकेश कुमार की पत्नी अंशु कुमारी पहुंची और दरवाजा खोला तो घर की हालत देख कर सकते में आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मकान 21 जून से बंद था। शुक्रवार को जब कुमारी अंशु घर लौटी तो देखा कि बैट्री और इन्वर्टर गायब हैं। फिर देखा की सीढ़ी घर का रौशनदान टूटा हुआ है। आशंका है कि चोरों ने उसी रास्ते से घर में प्रवेश किया। इसके बाद सीढ़ीघर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और पूरे घर को खंगाल डाला। घर के भीतर पहुंचने पर पता चला कि बैट्री और इन्वर्टर गायब है। आंगन में मोटर का पाइप टूटा पड़ा था और मोटर भी नहीं था। घर का मुख्य द्वार बाहर से बंद मिला ...