हाजीपुर, दिसम्बर 20 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। बरांटी थाना क्षेत्र में पांच पोल का तार काट लेने को लेकर सहायक विद्युत अभियंता धीरज कुमार विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल हाजीपुर ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध बरांटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि गुमटी गांव के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि रात में पकौली फीडर नंबर चार गांव गुमटी वार्ड नंबर 11 थाना बरांटी में लगभग पांच पोल एलटी कंडक्टर तार अज्ञात चोरों द्वारा काट लिया गया है। जिससे दो कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को आर्थिक क्षति हो रही है। आवेदन में उपरोक्त बातों पर ध्यान देते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिए सुसंगत धाराओं के तहत प्...