हापुड़, जून 6 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 147 पर गुरुवार की शाम को अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी दुर्जन सैनी गुरुवार की शाम को बाइक से सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित पिलर नंबर 147 पर पहुंचा तो अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी और गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान दुर्जन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्जन के परिजन को सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का कहना है कि दुर्जन की स्थिति बेहद खराब है, वो ज...