गिरडीह, मई 4 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी थाना क्षेत्र के थंभाचक्क के पास शनिवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे बालोसार की सुनीता मरांडी और शालकु सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया गया कि शालकु सोरेन अपनी पत्नी सुनीता मरांडी को बाइक में बैठा कर बालोसार गांव से तिसरी की ओर आ रहे थे। तभी अज्ञात गाड़ी ने बाइक में धक्का मार दिया। जिसके कारण शालकु सोरेन और सुनीता मरांडी बाइक सहित सड़क पर गिर गए। इस घटना में दोनों पति-पत्नी का सिर फट गया है और सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है। इस घटना के बाद दोनों घायलों को तिसरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर दोनों का डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज कर गिरिडीह रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...