गिरडीह, अक्टूबर 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड सोनतुरपी में रविवार देर रात हुई सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय मंडल के रूप में हुई है। वह बगोदर के अटका का रहनेवाला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। रविवार रात को वह नेशनल हाईवे पर पैदल चल रहा था। इसी दौरान अज्ञात गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी एवं शव को जब्त कर लिया था। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी की गई। बताया जाता है कि वह पिछले कुछ महीने से जेल में बंद था। हाल के दिनों में ही बेल पर वह बाहर निकला था। इसी बीच सड़क दुघर्टना में उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...