धनबाद, जून 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में इन दिनों इंसानियत की एक अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है। यहां के डॉक्टरों और कर्मियों ने एक अज्ञात गर्भवती महिला की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा रखी है। महिला की हालत गंभीर है और वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है। उसे कोई अस्पताल में छोड़ गया था, जिसके बाद जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह गर्भवती है। महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कहीं और भेजना उचित नहीं समझा और वहीं उसका इलाज शुरू कर दिया। न केवल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, बल्कि उसकी देखभाल और भोजन का भी पूरा प्रबंध अस्पताल के स्टाफ ने स्वयं कर रखा है। अस्पताल में मिलने वाले भोजन के साथ-साथ कर्मचारी अपनी ओर से भी भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। नर्स से लेकर वार्ड कर्मी त...