रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। चुटिया ओवरब्रिज रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि, पुलिस ने मृतक की तस्वीर रांची समेत आसपास के जिलों के थानों में भी भेजी है। मगर, अब तक कहीं से भी पुलिस को मृतक के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं, मामले में चुटिया थाने में अज्ञात के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम पुलिस को ओवरब्रिज के नीचे पटरी के बगल में एक युवक का शव की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के सिर और मुंह समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक शनिवार की शाम आपस म...