हापुड़, सितम्बर 15 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में जितेंद्र चौधरी ढाबे के पास अज्ञात केंटर की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरपुर निवासी रीना देवी ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसमें बताया कि इसके पति हरवीर सिंह सिंभावली शुगर मिल में नौकरी करते हैं। 8 सितंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे डय्टू पर जाते समय चौधरी जितेंद्र ढाबा के पास गलत साइड से आ रहे एक अज्ञात केंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पति कंभार रूप से घायल हो गए जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। पति को गंभीर रूप से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की ...