मुरादाबाद, जून 29 -- रेडीमेड का सामान पहुंचाने शेरकोट जा रहे बाइक सवारों को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई। दूसरे बाइक सवार के गंभीर घायल होने पर उपचार चल रहा है। ग़मगीन माहौल में मृतक के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। नगर के घोसीपुरा निवासी आरिफ पुत्र अनीस अहमद 31 वर्ष शनिवार को मोहल्ले के ही जावेद पुत्र युसूफ सिद्दीकी के साथ उसकी बाइक पर रेडीमेड का सामान पहुंचाने शेरकोट जा रहे थे, शनिवार को घर से निकले थे। बाइक जावेद चला रहा था। आरिफ सामान का भारी बोरा पकड़े हुए पीछे बैठा था। धामपुर के पास बाइक को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए शेरकोट पुलिस द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम को सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल आरिफ को परिजन कोठीवाल अस्पताल मुरादाबाद ...