गंगापार, अगस्त 31 -- हंडिया थाना क्षेत्र के भीटी ओवर ब्रिज पर अज्ञात कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डायल 108 को दी। मौके पर पहुंची डायल 108 घायल दंपती को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा ले गई जहां घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के बीरापुर कसौधन गांव निवासी 30 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र नंदलाल रविवार सुबह 25 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी के साथ ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए अपने रिश्तेदार 25 वर्षीय चंद्रजीत पुत्र श्याम धर के साथ एक ही मोटरसाइकिल से निकले थे।चंद्रजीत बाइक चला रहा था व पति-पत्नी दोनों पीछे बैठे थे। बाइक जैसे ही भीटी कस्बा के नेशनल हाईवे पर पहुची ही थी कि इतने में पीछे से आ रही त...