जौनपुर, जून 23 -- मुंगराबादशाहपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के पवांरा बाजार में स्थित जायसवाल फर्नीचर की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गांव वालों की मदद से किसी तरह से आग पर काबू पाया। पवांरा बाजार में गनेश जायसवाल उर्फ बच्चा जायसवाल की जायसवाल फर्नीचर के नाम से दुकान है । प्रतिदिन की तरह रविवार को भी उनकी दुकान खुली थी । लगभग साढ़े बारह बजे उनके दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । आग की लपटों को देखकर दुकान में कार्यरत कर्मी चिल्लाया । आग की लपटों को देखकर बाजार के लोग भी इकट्ठा हो गये और फायर बिग्रेड व पुलिस को सूचना दिये । सूचना पर फायर बिग्रेड व पुलिस की टीम पहुंची और टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी लेकिन तब तक दुकान में रखा बेड , सोफा , आलमारी व गद्दा जलकर राख हो गया। दुकान मालिक गनेश उर्फ बच्चा जायसवाल ने...