बिजनौर, अप्रैल 26 -- गाज़ीपुर थाना नजीबाबाद निवासी एक व्यक्ति की थाना क्षेत्र के गांव शाहअलीपुर कोटरा में प्रथम दृष्टया दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बढ़ापुर मृदुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नजीबाबाद के गांव गाज़ीपुर निवासी सुशील उर्फ कलवा लगभग दस वर्षों से अपने रिश्तेदार के साथ गांव शाहलीपुर में रहता था। जो वर्तमान में अलग रह रहा था। जिसकी प्रथम दृष्टया दौरा पड़ने के बाद नाली में गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के शव को कब्जे ने लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...