हाथरस, दिसम्बर 6 -- सहपऊ। क्षेत्र के गांव कुकरगवां में शनिवार शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग ने गांव के निवासी किसान दिनेश कुमार उर्फ बिन्ना की बाजरा की करब, धान का पुआल एवं पिटने के लिए रखी अरहर जलकर राख में बदल गई। किसान को लगभग डेढ़ लाख रु0 का नुकसान हो गया । गांव कुकरगवां निवासी दिनेश कुमार ने इस साल कुछ नगद लेकर उसमें दस बीघा बाजरा , सात बीघा अरहर एवं करीब पांच बीघा धान की खेती की थी। बाजरा एवं धान निकालने के बाद धान के पुआल एवं बाजरा की करब को उसने चारे के लिए अपने घर की दीवार के साथ खड़ा कर दिया था । कुछ दिन पहले उसने सात बीघा अरहर को काट कर सूखने के लिए भी उसी स्थान पर खड़ी कर दिया । शनिवार शाम को करीब चार बजे उनमें लाग लग गई। गांव में एक शादी कार्यक्रम होने के कारण ग्रामीणों उसमें गए थे। उनको आग लगने का उस समय पता लगा जब आग अपना ...