मैनपुरी, अगस्त 10 -- बेवर। थाना क्षेत्र के ग्राम करपिया स्थित मशरूम प्लांट में आग लग गई। आग की चपेट में आकर 20 करोड़ से अधिक का सामान, मशीनें, सौर ऊर्जा प्लांट, मशरूम आदि जलकर राख हो गए। आसपास के जिलों से फायर ब्रिगेड और हाइड्रा मशीनें मंगाई गईं। छह घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी पाकर आलाधिकारी भी पहुंच गए। आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। ग्राम करपिया में पहले कोल्डस्टोरेज चलता था, जो बंद हो गया। कोल्डस्टोरेज परिसर में ही मशरूम तैयार करने का प्लांट शुरू कर दिया गया। कपिल मुनि एग्रो फूड के नाम से मनोज सिंह ने 2020 में मशरूम प्लांट शुरू किया था। सात मंजिल के इस प्लांट में 10 ब्लॉक में 70 कमरे बनाए गए। जहां मशरूम का उत्पादन और भंडार किया जा रहा था। रविवार को तड़के सुरक्षाकर्मी ने आग की ...