बिजनौर, नवम्बर 24 -- बढ़ापुर। गांव चकउदयचंद के मोहल्ला पक्का तालाब में एक छप्परनुमा घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से घरेलू सामान व बाइक जलकर राख हो गई है। पास ही पशुशाला में बंधे पशुओं को बमुश्किल रस्से काटकर निकाला। सोमवार को शाम के समय गांव चकउदयचंद के मोहल्ला पक्का तालाब निवासी शाहवेज पुत्र सईद अहमद छप्परनुमा घर में परिवार सहित रहता है। अचानक अज्ञात कारणों से छप्परनुमा घर में आग लग गई उस समय परिजन गांव में ही दूसरी जगह बन रहे मकान पर गए हुए थे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। आग तेजी से पास में बनी छप्परनुमा पशुशाला तक पहुंच गई और पशुशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने बामुश्किल पशुओं के रस्से काटकर पशुओं को बाहर निकाला। आग की चपेट में आकर एक बाइक, घर में रखा अनाज, कपड़े आदि घरे...