संतकबीरनगर, अप्रैल 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के ग्राम धायपोखर में शनिवार को अज्ञात कारणों से चार रिहायशी झोपड़ी में आग लग गई। आसमान की तरफ धुंआ और लपट उठती देख ग्रामीण के अलावा पड़ोसी गांव के लोग भागते हुए पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में लगी रही। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल वाहन भी पहुंचा। धधक रही आग पर पानी की बौछार मार कर शांत किया। कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह आग को आगे बढ़ने से रोकने में सफलता मिली। आग लगने से सिलाई मशीन समेत लाखों की सम्पत्ति जलकर नष्ट हो गई। सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई है। ग्राम धायपोखर में शनिवार को अज्ञात कारणों से सर्वजीत पुत्र राम उजागिर सिंह, जोगेंद्र पुत्र झिनकू, पंकज पुत्र राम करन, अरविन्द पुत्र श्रीराम के रिहायशी ...