मऊ, मई 5 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नकटा क्षेत्र के केरमा महरूपुर में रविवार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से एक व्यक्ति की मड़ई में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है और पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। कोतवाली अंतर्गत केरमा महरूपुर निवासी हीरालाल यादव ग्राम सभा से पूरब अपनी पैतृक जमीन में फूस की झोपड़ी और कटरैन डालकर अपने पिता रामअवतार यादव और परिवार सहित रहते हैं। रविवार की दोपहर परिवार के लोग पशुओं के चारे पानी के लिये घर से बाहर गए थे। घर में बच्चे ही थे। दोपहर करीब एक बजे कटरैन के बगल स्थित झोपडी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया और बाहर भागकर अपनी जान बचाई। शोर शराब...