बलरामपुर, मई 9 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगहा कला के मजरा भचकहिया में गुरुवार रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक फूस घर जलकर खाक हो गया। भचकहिया निवासिनी रेखा ने बताया कि रात में आंख खुलने पर देखा तो घर में आग की लपटें उठ रही थीं। शोर मचाने पर ग्रामीण आग बुझाने दौड़ पडे़। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घर में रखा राशन, कपड़ा, बर्तन, सायकिल आदि जलकर राख हो गया। इस संबंध में हल्का लेखपाल मनीष कुमार ने बताया कि क्षति का ऑकलन कर रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...