श्रावस्ती, मई 14 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आधा दर्जन घर जल कर राख हो गए। कोतवाली भिनगा के शंकर नगर में मंगलवार देर शाम को एक घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर से धुंआ उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के कोशिश की। लेकिन आग पर काबू ना पा सके। हवा तेज चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आग ने आधा दर्जन घरों को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के साथ ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आग ने बेचू दयाल पुत्र तीरथ राम, ननके पुत्र श्यामता प्रसाद, भूरे पुत्र श्यामता प्रसाद, रमकन्ने पुत्र नरेश, जुमई पुत्र अब्दुल करीम, इरफ़ा...