जौनपुर, नवम्बर 19 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डिहियां गांव में मंगलवार की आधी रात अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन रिहायशी छप्पर और उसमें रखा हजारों का गृहस्थी का सामान जल गया। आग की चपेट में आकर खूंटे से बंधी एक पड़िया जिंदा जल गई। गाय गंभीर रूप से झुलस कर जीवन मौत से जूझ रही है। मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने उसका उपचार किया। गांव निवासी सुरेश बिंद के छप्पर में लगभग आधी रात को अचानक आग की लपटे उठने लगी। जलती हुई बांस बल्ली की तड़तड़ाहट से उनकी नींद खुली तो वे शोर करते हुए छप्पर में खूंटे से बंधी गाय की रस्सी तो छोड़ दिए। वहीं बगल बंधी पड़िया की रस्सी तक पहुंचने तक आग ने पूरे छप्पर को आगोश में ले लिया। मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने तक तीनों छप्पर और उसमें रखा हजारों की कीमत का गृहस्थी का सामान आग की भेंट चढ़ गया। अगलगी में एक लाख से...