गंगापार, दिसम्बर 7 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव थाना क्षेत्र के खजुरी कला गांव में रविवार को दोपहर बाद तीन बजे के करीब अज्ञात कारणों से पुआल के ढेर में आग लग गई। इस हादसे में तीन बीघे का पुआल जल कर राख हो गया। खजुरी कला गांव के रहने वाले रामजी शुक्ल ने अपने तीन बीघे धान की मड़ाई शनिवार को ही करा ली थी। रविवार को उस पुआल की कुट्टी भी कटवाने के लिए मशीन बुलवाई थी। लेकिन मशीन न आ पाने के कारण कुट्टी नहीं कट पाई और अज्ञात कारणों से पुआल के ढेर में आग लग गई। जिससे तीन बीघे खेत का पुआल जलकर राख हो गया। हालांकि बताया जा रहा है कि बोरियों में भरकर मड़ाई की हुई धान भी पुआल के बगल में ही रखा था। लेकिन धान को लोगों ने बचा लिया। आग लगने की सूचना यूपी 112 पुलिस एवं फायर कर्मियों को भी दी गई। जिसके बाद पुलिस और फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ...