देवरिया, नवम्बर 25 -- मझौलीराज, हिन्दुस्तान संवाद। मझौलीराज उपनगर के वार्ड नम्बर तीन में रविवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग जाने से एक व्यक्ति की चार रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। उसमें मौजूद परिवार के सदस्यों समेत बंधे मवेशी किसी तरह बच गए जबकि राशन, कपड़ा, घरेलू उपयोग से लेकर अन्य सभी समान जलकर राख हो गए।आसपास के लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। मझौलीराज के वार्ड नम्बर तीन निवासी रामनाथ तुरहा पुत्र बंशी तुरहा उपनगर में पीएचसी के पीछे चार झोपड़ी डाल परिवार सहित रहते हैं। रविवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब अचानक उनकी झोपड़ी से धुआं उठा और धीरे धीरे आग पकड़ लिया। झोपडियां में आग लगने के बाद पूरा परिवार व उसमें बधी मवेशियों को बाहर कर रामनाथ व उनके अन्य सदस्य शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन व तेज लपट देख आसपास के लोग मौके पर पहु...