सोनभद्र, अगस्त 9 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना के ग्राम पंचायत सुपाचुआ में शनिवार को 19 वर्षीय चंपा कुमारी पुत्री देवी लाल ने घर के बड़ेर में दुपट्टा के सहारे फांसी लगा कर जान दे दी। ग्राम प्रधान रामनारायण ने बताया कि युवती लिव इन में अपने घर में ही प्रेमी के साथ रहती थी। शुक्रवार को कथित प्रेमी रक्षाबंधन के वजह से घर गया और शनिवार को युवती ने फांसी लगा ली। प्रधान के तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे ने बताया कि घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रपंच में अनबन के बाद युवती ने जान दे दी। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...