औरैया, नवम्बर 23 -- औरैया, संवाददाता। कस्बा खानपुर निवासी एक युवक ने रविवार शाम यमुना नदी में छलांग लगा दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को मृत अवस्था में पानी से बाहर निकाला। इस घटना के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए और युवक के शव को खानपुर ले जाया गया। कस्बा खानपुर निवासी अब्दुल कादिर पुत्र छुट्टन रविवार शाम को यमुना नदी पर पहुंचा और अचानक पानी में छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर देवकली चौकी प्रभारी सुदेश कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने युवक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम ...