मऊ, मार्च 29 -- रानीपुर(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा चाल्हा में शनिवार की सुबह अज्ञात कारणों से मड़ई में आग लग गई। घटना में तीन बकरियां जलकर मर गईं। वहीं, आग की चपेट में आने से पशुपालक और गाय, भैस भी गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची। रानीपुर क्षेत्र के चाल्हा गांव निवासी जय श्रीराम चौहान पुत्र स्वर्गीय जगधारी चौहान की मड़ई से शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। भीषण रूप धारण कर चुकी आग ने मड़ई को जद में ले लिया। आसपास के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े। जबतक आग बुझाई जाती तीन बकरियां झुलस कर मर गई। जबकि एक गाय, पांच बकरियां गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं दूसरे खूंटे में भाई रामकिशुन चौहान की भी भैंस झुलस गई। भैस को बचाने के लिए संजू चौहान अपनी जान की परवाह न करते हुए किसी तरह बाहर त...