उरई, नवम्बर 23 -- कोंच। कोंच के नया पटेल नगर स्थित रामकुण्ड कॉलोनी में रविवार सुबह किराए के मकान में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। रविवार घर में उस समय सन्नाटा छा गया जब शादी से दो दिन पहले किराएदार महिला ने फांसी लगा जान दे दी। महिला का पति और बच्चा कमरे में सो रहे थे और महिला ने कमरे के बाहर बरामदे में लगे हुक से लटक फांसी लगा जान दे दी। 30 वर्षीय सौरवी पटेल पत्नी भैय्यन निवासी फुलेला, थाना कैलिया। सौरवी की शादी को 11 वर्ष हो चुके थे। कुछ समय से वह पति के साथ रामकुण्ड कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही थी। बताया जिस मकान में वह रह रही थी वहां दो दिन बाद मकान मालिक के परिवार में शादी है, लेकिन इससे पहले घटना हो गई। पति और लोगों के अनुसार सुबह जब...