बिजनौर, मई 4 -- मस्जिद के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में किसी तरह आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। शनिवार को नहटौर के मौहल्ला शेखान घासमंडी में मस्ज़िद के गोदाम में अचानक आग लग गई जिसे बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आज की लपटें बढ़ने लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड में किसी तरह आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से गोदाम में रखा सर्दियों के लिए लकड़ी का ईंधन, पुराने बिजली इलेक्ट्रॉनिक के समान, लकड़ी, उपले में आग लग गयी। मस्जिद के मुतवल्ली लईक अहमद ने बताया कि गोदाम में रखा कबाड़ का सामान जलकर गया। गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। आग में किसी तरह का कोई भारी आर्थिक हानि अथवा जनहानि नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...