शामली, जून 14 -- ऊन ब्लॉक के बेहड़ा गांव में शुक्रवार की सुबह आग लगने से करीब एक दर्जन भूस के कूप व बिटौड़े स्वाहा हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। फायर ब्रिगेडकर्मियों व ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के भूसा व हजारों के उपले नष्ट हो गए। बेहड़ा गांव में रंगाना मार्ग पर ग्रामीणों के भूसे के कूप व उपलों के बिटौड़े लगे है। सुबह बिटौड़ों में आग लग गई। ग्रामीणों ने बिटौड़ों में आग लगी देखकर गांव में सूचना दी। खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े आग को बुझाने की कोशिश की गई, पर आग फैलकर अन्य बिटौड़ों व भूसे के कूप में पहुंच गई। बिटौड़े धू-धूकर जलने लगे। लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी।करीब एक घंटे बाद फायरब्रिगेड घटनास्थल पर पहुँची लेकिन रास्ता खराब होने के कारण वह रास्ते में ही धस गई ग्रामीणों...