एटा, सितम्बर 24 -- अमरोली रोड स्थित पटाखे के गोदाम में सोमवार रात को करीब साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जानकारी पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि पटाखे दीपावली पर बेचने के लिए रखे गए थे। पटाखे की तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी डर गए। बताया जा रहा है कि काफी दूर तक पटाखे की गूंज सुनाई दी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कोतवाली अलीगंज के अमरोली रोड पर हारुन की आतिशबाजी की दुकान है। इसमें सोमवार की रात को करीब साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से आग गई। आग लगने से दुकान में रखे पटाखे फटने लगे। घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही सीएफओ प्रशांत कुमार राणा टीम के साथ माौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से सबकुछ जलकर राख हो गया। गनीमत...