संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा के मेड़रापार में एक युवक का शव उसके कमरे संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। थाना बखिरा के मेंड़रापार में शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे शेषमणि भट्ट (35) पुत्र भगौती का शव उसके कमरे में लटकता हुआ पाया गया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से शेषमणि के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शेषमणि की मौत से दो बच्चों के सिर से पिता का स्नेह छूट गया। उसके एक बेटी दो साल की है। बेटा पांच...