बस्ती, मई 17 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मुंडेरवा थानाक्षेत्र के पुलिस चौकी खझौला क्षेत्र के दसौती पोखरे पर एक भुसैला में अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। देखते ही देखते 40 कुंतल भूसा धू-धू कर जलने लगा। सूचना पर चौकी प्रभारी खझौला अजय कुमार पांडेय के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने आग को काबू पाया। बताया जा रहा है कि दसौती निवासी गुलाब चौहान पुत्र श्रीराम, शिवदास पुत्र श्यामलाल व कपिल पुत्र छोटेलाल ने दसौती पोखरे पर मंदिरनुमा छप्पर बनाकर इसके अंदर भुसौला स्टोर किया था। देर रात भुसौला में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता, पूरा भुसैला जलकर राख हो गया। उसके अंदर रखा 40 कुंतल भूसा आग की भेढ़ चढ़ गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...