मऊ, फरवरी 3 -- मुहम्मदाबाद गोहना। मऊ-शाहगंज रेलखंड पर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बरहदपुर गांव के रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार की सुबह एक छात्र ने अज्ञात कारणों से ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या लोग जुट गए। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। उधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थाना सरायलखंसी अंतर्गत अछार गांव निवासी 17 वर्षीय आर्यन यादव पुत्र चंदन यादव जो आजमगढ़ रहकर अपने जीजा के पास कंप्यूटर की पढ़ाई कर रहा था। शनिवार को यह युवक आजमगढ़ से चला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। वह रविवार की सुबह मुंबई जाने वाली गोदान एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दिया। घटना की जानकारी किसी ने कोतवाली पुलिस को दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आ...