संतकबीरनगर, नवम्बर 28 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र अजांव गांव में बुधवार की रात में अज्ञात कारणों से छप्पर के एक मकान में लगी आग से गृहस्थी खाक हो गई। घर में रखा खाने पीने का सामान जल गया। चार जानवर झुलस गए। आग पर घण्टों अफरा-तफरी के बाद किसी तरह काबू पाया गया। अजांव निवासी धर्मेंद्र गौड़ पुत्र यदुवंश परिवार सहित रोज की भांति बुधवार की रात भोजन कर के सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई। अचानक घर में उठ रहे धुऍ और लपट देख घर के लोग शोर मचाने लगे। शोर सुन आस-पास के लोग जुट कर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग की लपट काफी तेज थी। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा सारा सामान के साथ दो हजार रुपये नकदी जला गया। गोशाला में बंधी एक गाय, एक भैंस, एक पंडिया और एक पंड़वा झुलस गए। साथ ही साथ घर में रखा सारा सामान...