संभल, दिसम्बर 12 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पनिवाड़ा में गुरुवार शाम अचानक गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए पास के ट्यूबवेल से पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कस्बा रजपुरा निवासी हरीशचन्द्र ने बताया कि रजपुरा-पनिवाड़ा मार्ग पर स्थित उनके खेत में अचानक आग भड़क उठी। तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलती गई और देखते ही देखते करीब तीन बीघा में खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पानी न डाला जाता, तो आग और ज्यादा फैल सकती थी और आस-पास के खेत भी इसकी चपेट में आ जाते। घटना...