बुलंदशहर, मई 11 -- खुर्जा। नगर क्षेत्र के ईदगाह रोड पर इलेक्ट्रिकल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। गांव हसनगढ़ निवासी दिलशाद ने बताया कि ईदगाह रोड पर उसकी इलेक्ट्रिकल की दुकान है। शनिवार की रात वह दुकान को भली प्रकार बंद कर घर गया था। सुबह को उसके पास लोगों का फोन आया, जिसमें उसे दुकान में आग लगने की जानकारी दी गई। वह दुकान की चाबी लेकर आनन-फानन में मौके पर पहुंचा। जहां दुकान खोलकर उसने लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक दुकान में रखे इनवर्टर, ई-रिक्शा के चार्जर, पंखे आदि इलेक्ट्रिकल उपकरण जलकर राख हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पी...