मैनपुरी, अप्रैल 10 -- जनपद में पिछले तीन दिन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में छोटी-छोटी बातों को लेकर 10 लोगो ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसमें दो नाबालिगों ने विषाक्त पदार्थ खाया है। इन सभी को समय से उपचार मिल जाने पर बचा लिया गया। औंछा निवासी पल्लवी पत्नी कौशलेंद्र, 26 वर्षीय सीटू पुत्र संतोष कुमार निवासी पुसैना कोतवाली, 20 वर्षीय पवन पुत्र पंकज निवासी जमापुर थाना दन्नाहार, नीरज पुत्र अनिल कुमार निवासी नगला मोती औंछा, 35 वर्षीय देवेश पुत्र गजराज निवासी नगला गोसांई कुर्रा, 30 वर्षीय देवकी पत्नी अर्जुन सिंह निवासी नगला शीश भोगांव, 35 वर्षीय राम सिंह पुत्र संतराम निवासी जरामई दन्नाहार, 17 वर्षीरू रुचि पुत्र महिपाल सिंह निवासी वीरपुर कलां कोतवाली, 12 वर्षीय अनन्या पुत्री रविंद्र सिंह निवासी बिछवां, 27 वर्षीय न...