मैनपुरी, नवम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नगला टांकन में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते 32 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय मृतका का पति मजदूरी करने गया था। दोपहर में जब बच्चे स्कूल से लौटे तो घटना की जानकारी हुई। सोमवार दोपहर जसोदा पत्नी मनीष निवासी नगला टांकन ने अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी। मृतका का 9 वर्षीय पुत्र निखिल, 6 वर्षीय पुत्री महक जब विद्यालय से पढ़कर लौटे तो उन्होंने अपनी मां को आवाज दी। कोई आवाज न आने पर मकान के पीछे जंगला से देखा तो जसोदा फांसी के फंदे पर लटकी थी। बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए। बाजार करने गई मृतका की सास निर्मला देवी घर लौटी तो उन्होंने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। व...